Surprise Me!

बिना bail सिर्फ़ jail | उमर ख़ालिद और बाक़ी लोगों के लिए अदालतों ने लिखा नया क़ानून

2025-09-02 1 Dailymotion

बेबाक़ भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह चर्चा कर रही हैं दिल्ली हाई कोर्ट के उस फ़ैसले की जिसमें बग़ैर सुनवाई, बग़ैर चार्जशीट पिछले पाँच साल से जेल में बंद उमर ख़ालिद, शरजील इमाम, गुलफ़िशा फातिमा समेत कुल नौ CAA-विरोधी छात्रों, कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों को एक बार फिर से ज़मानत देने से इनकार कर दिया गया। कैसे यह क़ानून की हर मान्यता, परंपरा व नजरिये के उलट है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक माहौल का आईना है।<br />#news #latestnews #newsanalysis #DelhiHighCourt #AntiCAAprotest #Delhiriots #Delhiviolence #umarkhalid

Buy Now on CodeCanyon