बेबाक़ भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह चर्चा कर रही हैं दिल्ली हाई कोर्ट के उस फ़ैसले की जिसमें बग़ैर सुनवाई, बग़ैर चार्जशीट पिछले पाँच साल से जेल में बंद उमर ख़ालिद, शरजील इमाम, गुलफ़िशा फातिमा समेत कुल नौ CAA-विरोधी छात्रों, कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों को एक बार फिर से ज़मानत देने से इनकार कर दिया गया। कैसे यह क़ानून की हर मान्यता, परंपरा व नजरिये के उलट है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक माहौल का आईना है।<br />#news #latestnews #newsanalysis #DelhiHighCourt #AntiCAAprotest #Delhiriots #Delhiviolence #umarkhalid
